Cricket
Ashes 2021-22: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Michael Vaughan की इंग्लैंड को सलाह; कहा- ज्यादा दोस्ताना रवैया ठीक नहीं, खेल के लिए थोड़ा कठोर बनो

Ashes 2021-22: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Michael Vaughan की इंग्लैंड को सलाह; कहा- ज्यादा दोस्ताना रवैया ठीक नहीं, खेल के लिए थोड़ा कठोर बनो

Ashes 2021-22: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Michael Vaughan की इंग्लैंड को सलाह, AUS vs ENG Test series, Australia vs England
Ashes 2021-22, AUS vs ENG Test series-Australia vs England: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि उनके देश के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में बहुत अधिक दोस्ताना रवैया दिखा रहे हैं और यदि उन्हें ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में वापसी करनी है तो उन्हें थोड़ा कठोर बनना होगा। खेल […]

Ashes 2021-22, AUS vs ENG Test series-Australia vs England: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि उनके देश के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में बहुत अधिक दोस्ताना रवैया दिखा रहे हैं और यदि उन्हें ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में वापसी करनी है तो उन्हें थोड़ा कठोर बनना होगा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Ashes 2021-22, AUS vs ENG Test series-Australia vs England: इंग्लैंड को पहले दो टेस्ट मैचों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे वह पांच मैचों की श्रृंखला में अभी 0-2 से पीछे चल रहा है। इंग्लैंड की 51 टेस्ट मैच में कप्तानी करके 26 में जीत दिलाने वाले वान ने फॉक्स क्रिकेट के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वे कुछ ज्यादा ही भले बने हुए हैं।’’

Ashes 2021-22, AUS vs ENG Test series-Australia vs England: उन्होंने (Michael Vaughan) कहा, ‘‘मैं मैच की सुबह देखता हूं कि वे सभी मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन से बात कर रहे हैं। मैंने स्टीव वॉ के साथ खेल वाले दिनों में कभी बातचीत नहीं की थी। मैंने मैच की सुबह ग्लेन मैकग्रा या शेन वार्न से बात करने की हिम्मत नहीं की। ’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Ashes 2021-22, AUS vs ENG Test series-Australia vs England: वॉन (Michael Vaughan) ने कहा, ‘‘यह सब दोस्ताना है, मैं उनके साथ कठोर रवैया अपनाता। इंग्लैंड को मैदान पर अपना रवैया बदलना होगा। उन्हें बुरा बनना होगा। उन्हें जज्बा दिखाना होगा।’’

Ashes 2021-22, AUS vs ENG Test series-Australia vs England: एक अन्य पूर्व कप्तान माइकल आथरटन ने कहा कि यदि इंग्लैंड का लचर प्रदर्शन जारी रहा तो जो रूट को कप्तानी गंवानी पड़ सकती है। रूट की अगुवाई में इंग्लैंड 23 टेस्ट मैच गंवा चुका है। आथरटन ने ‘द टाइम्स’ से कहा, ‘‘यदि दौरे में खराब प्रदर्शन जारी रहा तो रूट का कप्तान पद पर बने रहना मुश्किल है।’

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick