Cricket
Arshi Khan की होने वाली थी अफगानी क्रिकेटर से सगाई, तालिबानियों के आने से टूट सकता है एक्ट्रेस का रिश्ता

Arshi Khan की होने वाली थी अफगानी क्रिकेटर से सगाई, तालिबानियों के आने से टूट सकता है एक्ट्रेस का रिश्ता

Afghanistan cricket, Arshi Khan, Afghanistan cricket team, Taliban, Taliban in Afghanistan
Arshi Khan की होने वाली थी अफगानी क्रिकेटर से सगाई, तालिबानियों के आने से टूट सकता है एक्ट्रेस का रिश्ता- अफगानिस्तान में तालिबान युग की वापसी हो गई है। वहां इस वक्त काफी अराजकता का माहौल है। अफगान क्रिकेट को भी तालिबान वालों ने कब्जा कर लिया है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री अर्शी खान ने […]

Arshi Khan की होने वाली थी अफगानी क्रिकेटर से सगाई, तालिबानियों के आने से टूट सकता है एक्ट्रेस का रिश्ता- अफगानिस्तान में तालिबान युग की वापसी हो गई है। वहां इस वक्त काफी अराजकता का माहौल है। अफगान क्रिकेट को भी तालिबान वालों ने कब्जा कर लिया है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री अर्शी खान ने बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि उनकी जड़े अफगानिस्तान से जुड़ी हुई हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सगाई एक अफगान क्रिकेटर से जल्द ही होने वाली थी, लेकिन वहां के हालात को देखते हुए वो इसे तोड़ने का विचार कर रही हैं। Afghanistan cricket, Arshi Khan, Afghanistan cricket team, Taliban, Taliban in Afghanistan

ये भी पढ़ें- इस स्टार खिलाड़ी ने अपनी बहन से ही कर ली शादी, 13 साल रिश्ते को रखा था गुप्त; जल्द बनने वाले हैं पिता

उन्होंने कहा कि क्रिकेटर के साथ अक्टूबर में उनकी सगाई होने वाली थी। उनके पिता ने उस खिलाड़ी को अर्शी के लिए पसंद किया था। अर्शी ने आगे कहा कि वह उस क्रिकेटर के साथ बातचीत भी कर रही थीं। वह उनके पिता के दोस्त के बेटे हैं। उनके बीच काफी बातचीत हो रही थी और वह बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। अर्शी ने कहा, ‘मैं बहुत खुश थी। लेकिन अब वहां के हालात देखकर मुझे लगता है कि अब मुझे किसी और भारतीय लड़के को खोजने की जरूरत है।’

अर्शी ने आगे कहा कि वह एक अफगानी पठान हैं।  उनका परिवार यूसुफ जहीर पठान जातीय समूह से है। उनके दादा अफगानिस्तान से आए थे और भोपाल में जेलर थे। वो जब भारत आईं तो उनकी उम्र सिर्फ चार साल की थी। अर्शी ने टीवी पर कई शो भी किए हैं। उन्होंने ‘विश’ और ‘इश्क में मरजावां’ में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था।

बता दें, तालिबानियों ने अफगानिस्तान में इस समय मौजूद 6 क्रिकेट स्टेडियमों पर भी पूरी तरह से अपना कब्जा कर लिया है। इन 6 स्टेडियमों में काबुल में मौजूद स्टेडियम भी शामिल है। काबुल स्टेडियम में अफगानिस्तान टी-20 क्रिकेट लीग के दौरान विश्व के कई नामी क्रिकेटर खेलने गए थे।

Afghanistan cricket, Arshi Khan, Afghanistan cricket team, Taliban, Taliban in Afghanistan

ये भी पढ़ें- IPL 2021 Phase 2: कड़ी ट्रेनिंग के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने सप्ताह की मजबूत शुरुआत की, देखें Photos और Videos; Follow Live Updates

Editors pick