Cricket
Arshdeep Singh NO BALL Issue: दूसरे टी20 से बाहर होंगे अर्शदीप सिंह? राहुल द्रविड़ और हार्दिक पांड्या बड़ी कॉल लेने के लिए तैयार

Arshdeep Singh NO BALL Issue: दूसरे टी20 से बाहर होंगे अर्शदीप सिंह? राहुल द्रविड़ और हार्दिक पांड्या बड़ी कॉल लेने के लिए तैयार

Arshdeep Singh NO BALL Issue: दूसरे टी20 से बाहर होंगे अर्शदीप सिंह? राहुल द्रविड़ और हार्दिक पांड्या बड़ी कॉल लेने के लिए तैयार
Arshdeep Singh NO BALL Issue: भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ Live) के बीच आज टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस अहम मैच में दोनों टीमों (IND NZ 2nd T20) के बीच टक्कर शाम 7 बजे इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होगी। बता दें कि इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या के […]

Arshdeep Singh NO BALL Issue: भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ Live) के बीच आज टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस अहम मैच में दोनों टीमों (IND NZ 2nd T20) के बीच टक्कर शाम 7 बजे इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होगी। बता दें कि इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या के सामने सबसे बड़ा सवाल है की अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को दूसरे टी20 में ड्रॉप करना है या अभी भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखना है? बता दें कि, इनसाइडस्पोर्ट को पता चला है कि हार्दिक और कोच राहुल द्रविड़ अर्शदीप (Arshdeep Singh No-Ball) को दूसरे टी20 से बाहर कर सकते हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

बता दें कि पहले टी20 में अर्शदीप सिंह की तरफ से ख़राब गेंदबाजी का नजारा देखने को मिला था। इस मुकाबले में उन्होंने अंतिम ओवर में एक नो बॉल के साथ कुल 27 रन दिए। वहीं हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद भड़कते हुए कहा, ‘हमने गेंद से 20 से 25 अतिरिक्त रन दिए। जब तक मैं और सूर्या (सूर्यकुमार यादव) बल्लेबाजी कर रहे थे, हमें लगा कि हम टारगेट चेज कर लेंगे। हम वास्तव में गेंद से खराब रहे और 20 से 25 रन दे दिए। यह एक युवा समूह है और हम इससे ही सीखेंगे।’ टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या के इस बयान से साफ हो गया कि वह वास्तव में पहले टी20 मैच में भारतीय गेंदबाजों के ख़राब प्रदर्शन से नाखुश थे।

इस वजह से टारगेट पर हैं अर्शदीप सिंह

  • 24 मैचों में – अर्शदीप ने 21 वाइड बॉल और 15 नो बॉल फेंकी हैं।
  • इसका मतलब है कि उसने 36 गेंदें अतिरिक्त यानी 6 अतिरिक्त ओवर फेंके हैं।
  • यह पिछले 25 टी20 मैचों में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे अधिक नो बॉल और वाइड बॉल है।

अर्शदीप सिंह इतनी नो बॉल और वाइड क्यों फेंकते हैं?

अर्शदीप ने रांची में चार ओवरों में 1/51 के आंकड़े के साथ समाप्त किया। उन्हें अपनी गेंदबाजी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा। भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने कहा कि 23 वर्षीय प्रभावी से बहुत दूर था। मोहम्मद कैफ के अनुसार उनका लॉन्ग-रन अप उनकी स्वच्छंदता का मुख्य कारण है।

कैफ ने कहा, “अर्शदीप का रन-अप लंबा है जिसका मतलब है कि उन्हें कदम उठाने में दिक्कत हो सकती है। वह वहां ऊर्जा भी बर्बाद कर रहा है। तो, उन ओवर-स्टेप्ड नो-बॉल के पीछे मुख्य कारण उनका लंबा रन-अप है। और जैसा कि वह बहुत अधिक पक्ष बदलता है, कभी गोल विकेट, कभी ओवर। इसलिए, उन्हें बेसिक्स पर काम करने और थोड़ा आराम करने की जरूरत है। वह अच्छा गेंदबाज है लेकिन उसका दिन अच्छा नहीं रहा।”

Arshdeep Singh NO BALL Issue: दूसरे टी20 से बाहर होंगे अर्शदीप सिंह? राहुल द्रविड़ और हार्दिक पांड्या बड़ी कॉल लेने के लिए तैयार

Arshdeep Singh NO BALL Issue: भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला

गौरतलब है कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब भारत को दूसरा मैच हरहाल में जीतना होगा। अगर भारत ऐसा करना में नाकामयाब रहा तो वह सीरीज भी हर जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लेगी। इस समय सीरीज में न्यूजीलैंड ने अच्छी पकड़ बनाई हुई है और टीम 1-0 से आगे चल रही है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick