फैंस के साथ विराट कोहली के Q&A Session के बीच आईं अनुष्का, पूछा- मेरा हेडफोन कहां है?
फैंस के साथ विराट कोहली के Q&A Session के बीच आईं अनुष्का, पूछा- मेरा हेडफोन कहां है? : यूके जाने से पहले मुंबई के होटल में क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर रहे विराट कोहली ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का सेशन रखा. उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. ऐसे में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी एक सवाल पूछ लिया था.
अनुष्का ने पूछा था कि कोहली ने उनका हेडफोन कहां रखा है.
कोहली ने जवाब में लिखा, “Always on the side table next to the bed love.”
कोहली ने कुछ निजी सवालों के भी जवाब दिए. एक फैन उनसे वामिका के नाम का मतलब पूछा और कहा कि बेबी की फोटो दिखाइए. विराट ने इस पर जवाब दिया कि, वामिका देवी दुर्गा का दूसरा नाम है. नहीं, एक कपल के तौर पर हमने ये फैसला किया है कि हम अपने बच्चे को सोशल मीडिया पर नहीं दिखाएंगे, जब तक कि वो खुद ये न समझ ले कि सोशल मीडिया होता क्या है और इस बारे में वो खुद फैसला ले सके.
11 जनवरी 2021 को विराट-अनुष्का मां-पिता बने थे. बता दें, विराट कोहली इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाले है. वहां पहले भारत उनकी कप्तानी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा. उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टीम को टेस्ट सीरीज खेलना है. बता दें, आईपीएल का आयोजन भी इस सीरीज के बाद होगा.
कोरोना के कारण आईपीएल को सस्पेंड कर दिया गया था. इस सीजन विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन किया था. अब देखना होगा कि आईपीएल के दूसरे फेज में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है.
I'm Varsha Singh, a sports journalist and a sports fan. From creating sports content to interviewing sports personalities and covering sports events, I love and enjoy every bit of it. I've gained experience in this field by working under big banners like Amar Ujala and ETV Bharat.