अख्तर की आमिर को सलाह – ‘पापा’ मिकी आर्थर उनका बचाव करने के लिए हमेशा साथ में नहीं रहेंगे
अख्तर की आमिर को सलाह – ‘पापा’ मिकी आर्थर उनका बचाव करने के लिए हमेशा साथ में नहीं रहेंगे : पाकिस्तान के पूर्व…

अख्तर की आमिर को सलाह – ‘पापा’ मिकी आर्थर उनका बचाव करने के लिए हमेशा साथ में नहीं रहेंगे : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर से राष्ट्रीय टीम प्रबंधन के साथ मतभेदों को दूर करने के लिए परिपक्वता दिखाने और भविष्य में वापसी करने का आग्रह किया.
आमिर ने मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस से मतभेदों के कारण पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
अब केवल विश्व स्तर पर टी20 लीग में खेलने के लिए उपलब्ध बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने स्पष्ट किया था कि जब तक मिसबाह और यूनिस कोच हैं तब तक वह खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं रखेंगे.
अख्तर ने पीटीवी से कहा, “आमिर को यह अहसास होना चाहिए कि ‘पापा’ मिकी आर्थर उनका बचाव करने के लिए हमेशा साथ में नहीं रहेंगे और उसे अब परिपक्व व्यक्ति की तरह व्यवहार करना होगा.”
उन्होंने कहा, “आपको यह समझने के लिए पर्याप्त परिपक्व होना चाहिए कि प्रबंधन आपकी इच्छा के अनुसार काम नहीं करेगा और इसलिए मुझे अपने प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के स्तर को बढ़ाना होगा.”
अख्तर ने सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का उदाहरण दिया जिनके एक समय पाकिस्तानी टीम प्रबंधन के साथ मतभेद चल रहेथे.
उन्होंने कहा, “प्रबंधन हफीज के खिलाफ भी था लेकिन उसने केवल रन बनाने पर ध्यान दिया. उसने प्रबंधन को भरपूर मौका नहीं दिया. आमिर को हफीज से सीख लेनी चाहिए.”
नोट: ये स्टोरी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई थी.
ये भी पढ़ें – India Tour Of England: तैयारियों में जुटे भारतीय प्लेयर्स ने जिम में बहाया पसीना, देखें Video