अजिंक्य रहाणे ने शेयर की Black & White तस्वीर, लिखा- क्लासिक है, कलरलेस नहीं

अजिंक्य रहाणे ने शेयर की Black & White तस्वीर, लिखा- क्लासिक है, कलरलेस नहीं : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम उपकप्तान अजिंक्य रहाणे…

अजिंक्य रहाणे ने शेयर की Black & White तस्वीर, लिखा- क्लासिक है, कलरलेस नहीं
अजिंक्य रहाणे ने शेयर की Black & White तस्वीर, लिखा- क्लासिक है, कलरलेस नहीं

अजिंक्य रहाणे ने शेयर की Black & White तस्वीर, लिखा- क्लासिक है, कलरलेस नहीं : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक ब्लैक-एंड-वाइट फोटो शेयर की है. उन्होंने एक टर्टलनेक टी-शर्ट पहनी है और वे इस तस्वीर में बेहद क्लासी नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये फोटो ट्विट और इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन लिखा, “Classic, not colourless”

उनकी पत्नी राधिका धोपावकर ने एक हर्ट और एक आग वाली इमोजी कमेंट किया. इस फोटो पर दो घंटों में इंस्टाग्राम पर 90,000 हजार लाइक आए थे. एक्टर प्रणाली घोगरे ने भी फोटो पर कमेंट कर लिखा, “Blessed my feed”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)

आपको बता दें कि रहाणे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए यूके जाने वाले हैं. भारती टीम 2 जून को यूके के लिए रवाना होने वाली है. यूके में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से साउथंप्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलना है उसके बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है.

रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को फाइनल तक पहुंचाने के लिए बड़ी भूमिका अदा की है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने बेंच स्ट्रेंथ के साथ ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में ही हराया था.

Share This: