Cricket
ICC WTC Final: ‘आक्रामक’ कोहली बनाम ‘कूल’ विलियमसन से मिलेगा दुनिया को पहला विश्व टेस्ट चैंपियन

ICC WTC Final: ‘आक्रामक’ कोहली बनाम ‘कूल’ विलियमसन से मिलेगा दुनिया को पहला विश्व टेस्ट चैंपियन

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में होगा ‘आक्रामक’ कोहली बनाम ‘कूल’ विलियमसन
ICC WTC Final: क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में दूनिया को उसका पहला टेस्ट चैंपियन मिलने जा रहा है. साउथहैंपटन के एजेस बाउल मैदान में 18 जून से शुरु होने वाले पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC WTC Final) के जरिए इसका फैसला होगा, जिसमें दूनिया की दो बेस्ट टीमें – विराट कोहली की […]

ICC WTC Final: क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में दूनिया को उसका पहला टेस्ट चैंपियन मिलने जा रहा है. साउथहैंपटन के एजेस बाउल मैदान में 18 जून से शुरु होने वाले पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC WTC Final) के जरिए इसका फैसला होगा, जिसमें दूनिया की दो बेस्ट टीमें – विराट कोहली की भारतीय टीम और केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम – आमने सामने होगी, जिनके बीच के एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद क्रिकेट फैंस और पूरा खेल जगत लगाए बैठा है.

इन दोनों कप्तानों को उनके विपरीत खेल अदाज के लिए जाना जाता है, जहां एक ओर कैप्टन कोहली अपनी ‘आक्रामकता’ के लिए जाने जाते हैं, वहीं विलियमसन को एक ‘कूल कप्तान’ के रूप में देखा जाता है.

दोनों ही टीम ने दो साल तक चले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के सफर में काफी उतार चढ़ाव के साथ फाइनल का रास्ता तय किया है. जहां एक ओर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी ऐतिहासिक जीत का डंका बजवाया, वहीं कीवी टीम जीत के रथ पर सवार हैं और इंग्लैंड पर सीरीज के साथ आत्मविश्वास से परिपूर्ण है.

WTC फाइनल से एक दिन पहले गुरुवार को दोनों के कप्तान ने प्रेस कॉप्रेंस ने महामुकाबले को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में बताया.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने महा-मुकाबले से पहले अपनी फिटनेस के बारे में एक अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि वह पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कीवी टीम का नेतृत्व करने के लिए फिट हैं, हालांकि उन्होंने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले मैच के लिए प्लेइंग 11 का खुलासा नहीं किया है.

विलियमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सभी टीम में फिट हैं. कुछ दिन पहले इंजेक्शन की बदौलत मेरी कोहनी में सुधार हुआ है. हमने अभी तक टीम को अंतिम रूप नहीं दिया है, हम इसे थोड़ी देर बाद करेंगे.”

आपको बता दें, विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे.

न्यूजीलैंड ने भले ही अपने पत्ते न खोले हो लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, “पांच दिन का एक मैच. इससे कुछ नहीं पता चलने वाला और जो खेल को समझते हैं उन्हें पता है कि पिछले चार या पांच साल में क्या हुआ है.”

उन्होंने कहा, “अगर आप इतिहास देखो और देखो कि किसी दिन हमने क्या गलत किया तो आप महसूस करोगे कि आप सिर्फ एक खेल को खेल रहे हो. अगर हम जीतते हैं तो क्रिकेट नहीं रुकने वाला और अगर हम हारते हैं तो भी क्रिकेट नहीं रुकने वाला. हम उत्कृष्टता हासिल करने के लिए खेल रहे हैं और समझते हैं कि टीम के रूप में हम क्या हैं.”

भारतीय प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी.

ये भी पढ़ें – ICC WTC Final: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महामुकाबला के लिए टीम इंडिया को बताया जीत का मंत्र

Editors pick