Cricket
WTC में हार पर कपिल देव का टीम मैनेजमेंट से सवाल ‘इंडिया के पास कहां है तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर’

WTC में हार पर कपिल देव का टीम मैनेजमेंट से सवाल ‘इंडिया के पास कहां है तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर’

WTC में हार के बाद कपिल देव का टीम मैनेजमेंट से सवाल ‘इंडिया के पास कहां है तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर’
WTC में हार पर कपिल देव का टीम मैनेजमेंट से सवाल ‘इंडिया के पास कहां है तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर’- विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल ने इस हार का कारण बताया है। साथ ही […]

WTC में हार पर कपिल देव का टीम मैनेजमेंट से सवाल ‘इंडिया के पास कहां है तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर’- विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल ने इस हार का कारण बताया है। साथ ही उन्होंने इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को लेकर भी सवाल उठाया है।

उन्होंने एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की अनुपस्थिति को हार का एक प्रमुख कारण बताया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद विराट कोहली ने भी ऐसा ही कुछ कहा था। महान भारतीय खिलाड़ी कपिल देव ने स्पोर्ट्स यारी यूट्यूब चैनल पर अपनी हालिया बातचीत में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बनाने के भारत के संघर्ष पर निराशा व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें- IPL 2021: विराट कोहली की टीम ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ से जुड़ा नया सदस्य

उन्होंने आगे कहा-  “मुझे याद है कि हमारे समय में मैं यह नहीं कहूंगा कि यह सही है या गलत। यहां तक ​​कि आखिरी खिलाड़ी जो नेट्स के दौरान बाहर आकर बल्लेबाजी करेगा, हम उन्हें भी 10 ओवर गेंदबाजी करते। तो उस मानसिकता को विकसित करना होगा और इससे मांसपेशियों के निर्माण में भी मदद मिलती है। आज शायद वे चार ओवर उनके लिए काफी हैं इसलिए हमें लगता है। इसलिए हमें यह थोड़ा अजीब लगता है।”
टीम इंडिया ने आखिरी बार अगस्त 2018 में पटौदी ट्रॉफी (इंग्लैंड में भारत) के दौरान एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ टेस्ट मैच खेला था जब हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का हिस्सा थे। एक और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर- भुवनेश्वर कुमार ने जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह भूमिका निभाई थी।

अगस्त 2018 से टीम इंडिया ने एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के बिना 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान टेस्ट मैचों में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की यात्रा में शार्दुल ठाकुर एक संभावित तेज-तर्रार ऑलराउंडर के रूप में देखे गए थे। लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान वो दो मैच खेले इसके बाद उन्हे प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।

Editors pick