Cricket
Afghanistan-Taliban विवाद के बीच Pakistan के साथ वनडे सीरीज खेलेगी अफगानिस्तान की टीम, इस देश में होगा आयोजन

Afghanistan-Taliban विवाद के बीच Pakistan के साथ वनडे सीरीज खेलेगी अफगानिस्तान की टीम, इस देश में होगा आयोजन

Afghanistan, Pakistan, ODI series, Afghanistan-Taliban dispute, Taliban
Afghanistan-Taliban विवाद के बीच Pakistan के साथ वनडे सीरीज खेलेगी अफगानिस्तान की टीम, इस देश में होगा आयोजन-अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आयोजित होने वाली है। दो देशों के बीच होने वाली इस वनडे सीरीज का आयोजन श्रीलंका के हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में किया जाएगा। इस बात की […]

Afghanistan-Taliban विवाद के बीच Pakistan के साथ वनडे सीरीज खेलेगी अफगानिस्तान की टीम, इस देश में होगा आयोजन-अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आयोजित होने वाली है। दो देशों के बीच होने वाली इस वनडे सीरीज का आयोजन श्रीलंका के हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में किया जाएगा। इस बात की पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है। अफगानिस्तान में राजनीतिक उथल पुथल को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। पीसीबी में एक विश्वस्त सूत्र ने कहा कि उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से श्रृंखला को लेकर सकारात्मक संकेत मिले हैं। Afghanistan, Pakistan, ODI series, Afghanistan-Taliban dispute, Taliban

ये भी पढ़ें- IPL 2021: Star Sports ने MS Dhoni को बनाया नया रॉकस्टार, जानिए क्यों लिखा ‘पिक्चर अभी बाकी है…’

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने काबुल में ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है जबकि पीसीबी ने श्रृंखला के लिये 21 से 28 अगस्त तक लाहौर में एक ट्रेनिंग शिविर की घोषणा की। पाकिस्तानी टीम 29 अगस्त को श्रीलंका रवाना होगी। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में सत्ता बदलने के बाद तालिबान के लिये श्रृंखला को जारी रखकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अपनी छवि को नरम दिखाने से बेहतर तरीका कुछ नहीं हो सकता था।

एक विश्लेषक के अनुसार, ‘‘वे यह श्रृंखला जारी रखेंगे क्योंकि इससे उन्हें पश्चिमी देशों को यह दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा कि वे अफगानिस्तान पर शासन करने वाली अपनी पिछली सत्ता से अलग हैं। अफगानिस्तान के ज्यादातर शीर्ष खिलाड़ी इंग्लैंड में हैं और ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं जिसमें राशिद खान, मुजीब उर रहमान भी शामिल हैं।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पहली बार इन दो एशियाई देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी।

Afghanistan, Pakistan, ODI series, Afghanistan-Taliban dispute, Taliban

ये भी पढ़ें- Team India Coach: It’s final, Rahul Dravid not to take over from Ravi Shastri as Indian team coach, will stay put at NCA

Editors pick