Cricket
ICC T20 World CUP: ये क्रिकेटर्स जिनका टी20 वर्ल्डकप में होगा सबसे ज्यादा असर, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल- Check Out

ICC T20 World CUP: ये क्रिकेटर्स जिनका टी20 वर्ल्डकप में होगा सबसे ज्यादा असर, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल- Check Out

ICC T20 World CUP: ये क्रिकेटर्स जिनका टी20 वर्ल्डकप में होगा सबसे ज्यादा असर, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल- Check Out
ICC T20 World CUP: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम का मुकाबला 23 अक्टूबर को अपने चिर परिचित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) से होगा। लेकिन उससे पहले आईसीसी ने उन पांच खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है जो आगामी ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 वर्ल्डकप के […]

ICC T20 World CUP: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम का मुकाबला 23 अक्टूबर को अपने चिर परिचित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) से होगा। लेकिन उससे पहले आईसीसी ने उन पांच खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है जो आगामी ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 वर्ल्डकप के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। बता दें  इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

1.डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

ICC T20 World CUP: इन 5 क्रिकेटर्स जिनका टी20 वर्ल्डकप में होगा सबसे ज्यादा असर, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल- Check Out
ICC T20 World CUP: इन 5 क्रिकेटर्स जिनका टी20 वर्ल्डकप में होगा सबसे ज्यादा असर

पिछले साल टी20 वर्ल्डकप में केवल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने वार्नर से ज्यादा रन रन बनाए। जबकि ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी खिलाड़ी का आमतौर पर बेहतरीन प्रदर्शन होता है। वहीं वार्नर ने पिछले साल के टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाए और लगभग 150 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से उनके 289 रन प्रमुख खिलाड़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ थे। टीम के विजेता बनने के पीछे उनका शानदार प्रदर्शन भी अहम कारण था।

2. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)

ICC T20 World CUP: इन 5 क्रिकेटर्स जिनका टी20 वर्ल्डकप में होगा सबसे ज्यादा असर, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल- Check Out
ICC T20 World CUP: इन 5 क्रिकेटर्स जिनका टी20 वर्ल्डकप में होगा सबसे ज्यादा असर

श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हरसंगा का एशिया कप 2022 में प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। वो अपने प्रदर्शन से मैच बचाने में कामयाब दिखे, वहीं आने वाले वर्ल्डकप में अगर वो ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करते भी हैं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। हसरंगा ने किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक विकेट (16) लेने वाले खिलाड़ी बने हैं। ऑस्ट्रेलिया में बड़े मैदान 25 वर्षीय खिलाड़ी के लिए निश्चित हैं और यह लगभग तय है कि स्टार स्पिनर इस साल फिर से प्रमुख विकेट लेने वालों में से होगा।

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Injury: राहुल द्रविड़ ने बुमराह को लेकर दिया बयान, बोले-‘मैं उन्हें टी20 विश्व कप से बाहर नहीं करुंगा’: Check OUT

3. जोस बटलर (इंग्लैंड)

ICC T20 World CUP: इन 5 क्रिकेटर्स जिनका टी20 वर्ल्डकप में होगा सबसे ज्यादा असर, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल- Check Out
ICC T20 World CUP: इन 5 क्रिकेटर्स जिनका टी20 वर्ल्डकप में होगा सबसे ज्यादा असर

इंग्लैंड के कप्तान मौजूदा समय में अपनी चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वो आगामी वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन कर टीम को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाएंगे। पिछले 12 महीनों की बात की जाए तो उनकी फॉर्म शानदार रही है। 32 वर्षीय एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने पिछले साल यूएई और ओमान में शतक लगाया। बता दें कि, बटलर ने शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ शानदार नाबाद 101* रनों की पारी खेली और आईपीएल के इस साल के संस्करण के दौरान और भी बेहतर स्थिति में दिखे, जब वह चार मौकों पर तिहरे आंकड़े तक पहुंचे और राजस्थान रॉयल्स के लिए 863 रन बनाए। जुलाई में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान उनके प्रदर्शन के सामने सभी बौने नजर आए। लेकिन बटलर का ऑस्ट्रेलिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना निश्चित है।

4. सूर्यकुमार यादव (इंडिया)

ICC T20 World CUP: इन 5 क्रिकेटर्स जिनका टी20 वर्ल्डकप में होगा सबसे ज्यादा असर, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल- Check Out
ICC T20 World CUP: इन 5 क्रिकेटर्स जिनका टी20 वर्ल्डकप में होगा सबसे ज्यादा असर

वहीं आईसीसी की इस लिस्ट में भारत के एकमात्र खिलाड़ी सूर्यकुमार शामिल हैं जिन्होंने 2022 के अभी तक के सफर में सबको अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से प्रभावित किया। इन-फॉर्म दाएं हाथ के बल्लेबाज अब यकीनन रोहित शर्मा के प्रमुख खिलाड़ी हैं। यादव टी 20 विश्व कप के पिछले साल के संस्करण में भारत के लिए केवल चार प्रदर्शन करने में सफल रहे। हालांकि, उस समय उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन तब से 32 वर्षीय निरंतरता बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अभी हाल ही में आईसीसी ने टी20 बल्लेबाजों की लिस्ट जारी की जिसमें सूर्यकुमार यादव 2 स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।

5. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)

ICC T20 World CUP: इन 5 क्रिकेटर्स जिनका टी20 वर्ल्डकप में होगा सबसे ज्यादा असर, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल- Check Out
ICC T20 World CUP: इन 5 क्रिकेटर्स जिनका टी20 वर्ल्डकप में होगा सबसे ज्यादा असर

इस लिस्ट में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एक बेहद अहम खिलाड़ी हैं। जिनका नाम इस लिस्ट में कोई आश्चर्य की स्थिति पैदा नहीं करता है। दुनिया में नंबर वन टी20 बल्लेबाज के रुप में उनका नाम दर्ज है। शीर्ष क्रम में रिजवान की स्थिरता ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान को खिताब के नजदीक पहुंचा सकता है, 30 वर्षीय खिलाड़ी पिछले साल के आयोजन में बल्ले से किए गए उत्कृष्ट प्रयासों को दोहराने के लिए तैयार हैं। 2021 टी 20 विश्व कप में रिजवान ने 70 के औसत से तीन अर्धशतक और कुल 281 रन बनाए, टीम के साथी बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर टूर्नामेंट के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज से अधिक भारी स्कोर करने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे।

बहरहाल, आगामी टी20 वर्ल्डकप काफी रोमांचक होने वाला है। सभी टीमें जी तोड़ मेहनत कर रही हैं, वहीं कुछ टीमों के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन में दिख रहे हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick