Cricket
13 Year of Virat Kohli: करियर के शुरुआती 13 साल में कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा; रन, औसत और शतक हर मामले में बहुत आगे

13 Year of Virat Kohli: करियर के शुरुआती 13 साल में कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा; रन, औसत और शतक हर मामले में बहुत आगे

13 Year of Virat Kohli करियर के 13 साल में कोहली ने Sachin Tendulkar को पीछे छोड़ा, Kohli vs Sachin Records, Sachin vs Kohli, Kohli Cricket Career
13 Year of Virat Kohli: करियर के शुरुआती 13 साल में कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा; रन, औसत और शतक हर मामले में बहुत आगे- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार (18 अगस्त) को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 13 साल पूरे कर लिए हैं। इसी दिन 2008 में विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे […]

13 Year of Virat Kohli: करियर के शुरुआती 13 साल में कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा; रन, औसत और शतक हर मामले में बहुत आगे- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार (18 अगस्त) को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 13 साल पूरे कर लिए हैं। इसी दिन 2008 में विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे से डेब्यू किया था। 13 Year of Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Kohli vs Sachin Records, Sachin vs Kohli, Kohli Cricket Career, Sachin Cricket Career

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विराट ने डेब्यू वनडे में 22 गेंद खेलकर 12 रन बनाए थे। यह मैच श्रीलंका ने 8 विकेट से जीता था। इसके बाद से कोहली ने क्रिकेट में जो रफ्तार पकड़ी वह आज सभी के सामने है। आज कोहली के फैंस उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से भी करते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें: ICC Test Ranking: मोहम्मद सिराज करियर की बेस्ट रैंकिंग पर; अजिंक्य रहाणे के साथ बुमराह, शमी और जडेजा को हुआ नुकसान

एक बार सचिन तेंदुलकर ने भी कहा था कि उनका रिकॉर्ड यदि कोई तोड़ सकता है, तो वह विराट कोहली या रोहित शर्मा में से ही कोई एक होगा। आज यदि कोहली और सचिन के शुरुआती 13 साल के रिकॉर्ड को देखें तो कोहली बहुत आगे नजर आते हैं।

वनडे में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना
करियर के शुरुआती 13 साल में सचिन तेंदुलकर ने 291 वनडे खेले थे, जिसमें 44.22 की औसत से 11544 रन बना लिए थे। वहीं, विराट कोहली ने अब तक अपने 13 साल के करियर में सचिन से 46 वनडे कम यानी 245 मैच खेले। इस दौरान कोहली ने 59.07 के शानदार औसत से 12169 रन जड़ दिए। यानी औसत और रन के मामले में कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ दिया।

13 Year of Virat Kohli: करियर के शुरुआती 13 साल में कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा; रन, औसत और शतक हर मामले में बहुत आगे
13 Year of Virat Kohli: करियर के शुरुआती 13 साल में कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा; रन, औसत और शतक हर मामले में बहुत आगे

शुरुआती 13 साल के करियर में सचिन तेंदुलकर का वनडे में 86.55 का स्ट्राइक रेट रहा था, जबकि विराट कोहली का अभी 93.17 का है। सचिन ने शुरुआती 13 साल में 33 वनडे शतक और 56 अर्धशतक जड़ दिए थे। वहीं, विराट कोहली ने अब तक 43 वनडे शतक और 62 अर्धशतक ठोक दिए। यहां भी हर मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। 13 Year of Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Kohli vs Sachin Records, Sachin vs Kohli, Kohli Cricket Career, Sachin Cricket Career

ये भी पढ़ें: 13 years of Virat Kohli: Check Team India skipper Kohli’s 13 best knocks, Watch Videos

 

Editors pick