• Sunday December 3, 2023

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय दल

CWG 2022 India Squad – Indian Team LIST CWG 2022: इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (The Indian Olympic Association) ने 322 सदस्यों के दल का ऐलान किया। इसमें 215 एथलीट्स 107 अधिकारी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य शामिल हैं। 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम (Birmingham Commonwealth Games 2022) में चलने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत अपने पिछले प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहेगा। 2018 में हुए पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत गोल्ड जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर रहा था। 80 गोले मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले, इंग्लैंड 45 गोल्ड के साथ दूसरे और भारत 26 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे नंबर पर रहा था।

 

Sport Men Women Total Events
Athletics 21 18 39 19
Badminton 5 5 10 6
Boxing 8 4 12 12
Cricket 15 15 1
Hockey 18 18 36 2
Swimming 4 0 4 9
Table Tennis 4 5 9 7
Triathlon 0 2 2 2
Weightlifting 8 7 15 15
Wrestling 6 6 12 12
Total 74 80 154 85

 

नीचे जिन खेलों में भारतीय खिलाड़ी या टीम होगी, उसकी जानकारी दी गई है। यहां भारतीय टीमों, उनके खेल और स्क्वॉड के बारे में डिटेल जानकारी दी गई है।

Indian BADMINTON CWG 2022: नई दिल्ली में आयोजित सिलेक्शन ट्रायल्स के बाद बैडमिंटन खिलाड़ियों को चुना गया था।

पुरुष वर्ग : लक्ष्य सेन, श्रीकांत किदाम्बी, चिराग शेट्टी – सतविकसाईराज रणकीरेड्डी, बी सुमीत रेड्डी

महिला वर्ग : पीवी सिंधु, अश्विनी पोन्नप्पा, आकर्षि कश्यप, ट्रीसा जॉली, गायत्री गोपीचंद

Indian BOXING CWG 2022: बॉक्सिंग के लिए ट्रायल बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (Boxing Federation of India) द्वारा पटियाला में आयोजित हुए थे।

पुरुष : शिवा थापा (63.5 kg), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 kg), अमित पंघाल (51 kg), रोहित टोकस (67 kg), सुमित कुंडू (75 kg), आशीष चौधरी (80 kg), संजीत कुमार (92 kg), सागर (+92 kg).

महिला : नीतू (48 kg), निखत जरीन (50 kg), जैस्मिन (60 kg), लवलीन बोरगोहेन (70 kg)

Indian Women Cricket Squad CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। 1998 में पहली और आखिरी बार क्रिकेट को शामिल किया गया था। उस समय भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने हिस्सा लिया था। यह पहली बार है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट टीमें खेलेंगी। लीग मैचों में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस के साथ होगा।

India Women’s squad for CWG 2022 Cricket Team India squad: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेट कीपर), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकार, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिगुएस, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा

स्टैंडबाई खिलाड़ी – सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष, पूनम यादव

India fixtures – Birmingham 2022 Commonwealth Games
Sr. No. Date Opponent Venue
1 29th July Australia Edgbaston
2 31st July Pakistan Edgbaston
3 3rd August Barbados Edgbaston

Indian WRESTLING CWG 2022: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (Wrestling Federation of India) ने लखनऊ, सोनीपत और दिल्ली में अपने ट्रायल आयोजित किए थे। पुरुष और महिला वर्ग में 6-6 खिलाड़ियों को चुना गया है।

पुरुष : रवि कुमार दहिया (57 kg), बजरंग पुनिया (65 kg), नवीन (74 kg), दीपक पुनिया (86 kg), दीपक (97 kg), मोहित ग्रेवाल (125 kg)

महिला : पूजा गहलोत (50 kg), विनेश फोगाट (53 kg), अंशु मलिक (57 kg), साक्षी मलिक (62 kg), दिव्या ककरण (68 kg), पूजा सिहाग (76 kg)

Indian Hockey Squad CWG 2022: FIH रैंकिंग्स के आधार पर भारत की महिला (Indian Women’s Hockey Team) और पुरुष हॉकी टीम (Indian Men’s Hockey Team) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालीफाई किया।

Indian Men’s Hockey Team for CWG 2022: पुरुष हॉकी स्क्वॉड

गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक
डिफेंडर्स : वरुण कुमार, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, जरमनप्रीत सिंह
मिडफ़ील्डर्स : मनप्रीत सिंह (कप्तान), हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह, नीलकांता शर्मा
फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, गुरजंट सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक

Indian Women’s Hockey Team for CWG 2022: महिला हॉकी स्क्वॉड

सविता (कप्तान), रजनी एटिमरपु, डीप ग्रेस एक्का (उपकप्तान), गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, निशा, सुशीला चानू, मोनिका, नेहा, ज्योति, नवजोत कौर, सलीमा टेटे, वंदना कटारिया, लालरेमसिआमी, नवनीत कौर, शर्मीला देवी, संगीता कुमारी

Indian TABLE TENNIS CWG 2022: बेंगलुरु के द्रविड़ पादुकोण अकादमी में आयोजित एक हफ्ते के कैंप में टेबल टेनिस टीम के लिए खिलाड़ियों को चुना गया। कुल 8 खिलाड़ियों (4 महिला और 4 पुरुष) को टेबल टेनिस के लिए चुना गया है, वहीं 2 खिलाड़ी रिज़र्व के तौर पर शामिल किए गए हैं।

पुरुष : अचंता शरथ कमल, साथियान गणानाशेखरन, हरमीत देसाई, सनिल शेट्टी

महिला : मनिका बत्रा, रीथ रिष्या, श्रीजा अकुला, दिव्या चिताले

रिज़र्व प्लेयर्स : मनुष्य शाह (पुरुष) और स्वस्तिका घोष (महिला)

Indian SWIMMING Squad CWG 2022 : भारतीय स्विमिंग दल

साजन प्रकाश (200m, 100m, 50m, बटरफ्लाई) श्रीहरि नटराज (50m, 100m, 200m बैकस्ट्रोक) कुशागारा रावत (1500m, 200m, 400m फ्रीस्टाइल) अद्वैत पेज (1500m फ्रीस्टाइल)

Indian ATHLETICS Squad CWG 2022: एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (The Athletics Federation of India) ने ट्रैक और फील्ड के लिए कुल 37 खिलाड़ियों को चुना है।

पुरुष : अविनाश सेबल (3000m steeplechase), मुरली श्रीशंकर, मुहम्मद अनीस (लॉन्ग जम्प), प्रवीण चित्रावल, अब्दुल्ला अबूबकर, एलढोस पॉल (आल ट्रिपल जंप), तेजिंदरपाल सिंह टूर (शॉटपुट), नीरज चोपड़ा, डीपी मनु, रोहित यादव (आल जेवलिन), संदीप कुमार. अमित खत्री (रेस वाकिंग), अमोज़ जैकब, नूह निर्मल टॉम, अरोकिया राजिव, मुहम्मद अजमल, नागनाथन पंडी, राजेश रमेश (4x400m रिले).

महिला : एस धनलक्ष्मी (100m और 4x100m रिले), ज्योति याररजी (100 m हर्डल्स), ऐश्वर्या बी (लॉन्ग जंप और ट्रिपल जंप), एनसी सोजन (लॉन्ग जंप), मनप्रीत कौर (शॉटपुट), नवजीत कौर ढिलों, *सीमा पुनिया, अन्नू रानी, शिल्पा रानी (जेवलिन), मंजू बाला और सरिता सिंह (हैमर थ्रो), भावना जाट, प्रियंका गोस्वामी (रेस वाकिंग), हिमा दास, दुती चंद, सरबानी नंदा, एमवी जीलना, एनएस सिमी (4x100m रिले)

*तेजिंदरपाल सिंह टूर और सीमा पुनिया को पहले अपना फिटनेस प्रूव करना होगा.

MARATHON: मैराथन

नितेन्द्र सिंह रावत, अनीश थापा मगर, अनिल कुमार सिंह, आशीष कुमार, एबी बेलिअप्पा, कालिदास लक्ष्मण हीरावे

Indian WEIGHTLIFTING Squad CWG 2022 : वेटलिफ्टिंग दल

पुरुष : संकेत महादेव (55 kg), चानबम ऋषिकांत सिंह (55 kg), जेरेमी लॉरिननुंगा (67 kg), अचिन्ता शेउली (73 kg), अजय सिंह (81 kg), विकास ठाकुर (96 kg), रागला वेंकट राहुल (+96 kg)

महिला : मीराबाई चानू (49 kg), बिंदियारानी देवी (55 kg), पॉपी हज़ारिका (59 kg), उषा कुमार (87 kg), पूर्णिमा पांडेय (+87 kg)

 

Latest News