WTC Final 2023 में अजिंक्य रहाणे ने किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 5 हज़ार रन

डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 (WTC Final 2023) मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में खेला…

WTC Final 2023 में अजिंक्य रहाणे ने किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में पूरा किए 5 हज़ार रन
WTC Final 2023 में अजिंक्य रहाणे ने किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में पूरा किए 5 हज़ार रन

डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 (WTC Final 2023) मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भले ही भारत की शुरुआत अच्छी न हुई हो। लेकिन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मैच में कमाल कर दिया।

पांच हजारी बने रहाणे

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और उन्होंने ये साबित भी कर दिया है। क्योंकि उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट में पांच हजार रन पूरे कर लिए हैं। बता दें कि रहाणे ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2023 में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी का दिल जीता था। जिसके बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में फिर से वापसी करने का मौका मिला। बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अपने पांच हजार रन 83 मुकाबलों की 141 पारियां खेलकर पूरे किए हैं।

डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में जड़ा अर्धशतक

भले की डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में भारतीय टॉप आर्डर फेल हो गया हो। लेकिन अजिंक्य रहाणे ने किसी को निराश नहीं होने दिया। अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। वहीं अब इस बल्लेबाज से भारतीय फैन्स को उम्मीद होगी की वह इस पारी को और भी आगे ले जाए और भारत की जीत में अहम भूमिका अदा करें।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Share This: