RR vs RCB मैच में फाफ डु प्लेसिस ने किया कमाल, आईपीएल में पूरे किए 4000 रन

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें दिन के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स बनाम…

RR vs RCB मैच में फाफ डु प्लेसिस ने किया कमाल, आईपीएल में पूरे किए 4000 रन
RR vs RCB मैच में फाफ डु प्लेसिस ने किया कमाल, आईपीएल में पूरे किए 4000 रन

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें दिन के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच भिड़ंत जारी है। इस मुकाबले में दोनों टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में भीड़ रही हैं। बता दें कि मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही। भले ही टीम ने विराट कोहली का विकेट गंवा दिया हो लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लिए है।

दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके फाफ डु प्लेसिस को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। वहीं राजस्थान के खिलाफ जारी मुकाबले में आरसीबी कप्तान ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जी हां फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में अपने चार हज़ार रन पूरे कर लिए हैं। साथ ही वह मौजूदा समय में आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

बेहतरीन बल्लेबाज हैं फाफ डु प्लेसिस

आईपीएल 2023 में अभी तक फाफ डु प्लेसिस ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है। जिस उम्र में यह बल्लेबाज ऐसा प्रदर्शन कर रहा है सच में तारीफ लयक है। वहीं आरसीबी को अपने टीम के कप्तान से आगामी मुकाबलों में भी इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: