CWG 2022: ध्वजवाहक PV Sindhu और Manpreet Singh समेत भारतीय दल, यहां देखें ओपनिंग सेरेमनी की फोटोज

CWG 2022: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान…

CWG 2022: ध्वजवाहक PV Sindhu और Manpreet Singh समेत भारतीय दल, यहां देखें ओपनिंग सेरेमनी की फोटोज
CWG 2022: ध्वजवाहक PV Sindhu और Manpreet Singh समेत भारतीय दल, यहां देखें ओपनिंग सेरेमनी की फोटोज

CWG 2022: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) को राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) के उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया। मनप्रीत का नाम दूसरे ध्वजवाहक के रूप में जोड़ा गया क्योंकि आयोजकों ने सूचित किया कि प्रत्येक देश के लिए दो ध्वजवाहक उतारना अनिवार्य है जिसमें एक पुरुष और एक महिला होंगी।

दोनों ध्वजवाहक समेत भारतीय दल की ओपनिंग सेरेमनी की फोटो और वीडियो यहां देखें।

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मनप्रीत को दूसरे ध्वजवाहक के रूप में शामिल करने का फैसला किया गया क्योंकि बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति ने आईओए को सूचित किया कि उद्घाटन समारोह के लिए प्रत्येक देश का दो ध्वजवाहकों को नामित करना जरूरी है जिसमें एक महिला और एक पुरुष होगा।’’

commonwealth games 2022 opening ceremony India
commonwealth games 2022 opening ceremony India
commonwealth games 2022 opening ceremony India
commonwealth games 2022 opening ceremony India
commonwealth games 2022 opening ceremony India
commonwealth games 2022 opening ceremony India
commonwealth games 2022 opening ceremony India
commonwealth games 2022 opening ceremony India
commonwealth games 2022 opening ceremony India
commonwealth games 2022 opening ceremony India

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sindhu Pv (@pvsindhu1)

ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को ध्वजवाहक बनाने की उम्मीद थी लेकिन विश्व चैम्पियनशिप में लगी ‘ग्रोइन’ चोट के कारण उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों से हटने के लिये बाध्य होना पड़ा। चार साल पहले गोल्ड कोस्ट में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumeeth Reddy (@sumeeth_reddy)

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने फिर तीन महिला खिलाड़ियों की सूची में से सिंधू का चयन किया। इसमें दो अन्य खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक पदक विजेता – भारोत्तोलक मीराबाई चानू और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन थीं। आईओए ने फैसला करने से पहले इन दोनों के नाम पर भी विचार किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumeeth Reddy (@sumeeth_reddy)

सिंधू ने कहा, ‘‘इतने बड़े समारोह में दल की अगुआई करना और तिरंगा थामने की जिम्मेदारी दिये जाना बहुत सम्मान की बात है। मैं बहुत खुश हूं और मैं दल के अपने सभी साथियों को खेलों के लिये शुभकामनायें देती हूं। मुझे ध्वजवाहक चुनने के लिये मैं आईओए का भी धन्यवाद देना चाहूंगी।’’

ध्वजवाहक चुनने के लिए आईओए ने चार सदस्यीय समिति बनाई थी जिसमें महासचिव राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे और भारतीय टीम के मिशन प्रमुख राजेश भंडारी को भी शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारत के 5 दिग्गज एथलीट जो बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स में नहीं लेंगे हिस्सा-Check OUT

मुक्केबाज अमित पंघाल और टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल भी तीन पुरुष दावेदारों की सूची में शामिल थे लेकिन समिति ने सम्मान के लिए मनप्रीत को चुना।

आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना ने कहा, ‘‘मनप्रीत सिंह ने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी के ओलंपिक पदक के 41 साल के सूखे को खत्म किया। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उन्हें और सिंधू को दो ध्वजवाहक के रूप में नामित करने की खुशी है जो कल बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रों की परेड के दौरान भारतीय दल की अगुआई करेंगे।’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

More from insidesport
Share This: