भारत ने जकार्ता में हुए 18वें एशियन गेम्स में 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज समेत कुल 70 मेडल जीतते हुए इन खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। एशियन गेम्स 2023 के लिए भारत ने 656 एथलीटों के साथ अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है। भारत एशियन गेम्स की सबसे प्रमुख टीमों में से रहा है और अब तक हुए 18 एशियन गेम्स में 155 गोल्ड समेत कुल 672 मेडल जीत चुका है। जानें एशियन गेम्स 2023 की मेडल टैली का अपडेट।